23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुर्जा के साथ तीन पकड़ाये

को-ऑपरेिटव लॉ कॉलेज. एलएलबी की परीक्षा केंद्र पर दो स्टैटिक ऑब्जर्वर तैनात जमशेदपुर : कोल्हान विवि द्वारा आयोजित एलएलबी की परीक्षा में मंगलवार को सख्ती नजर आयी. विवि की ओर से प्रतिनियुक्त दो स्टैटिक ऑब्जर्वर परीक्षा केंद्र को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे. इस दिन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा थी. यहां पहुंचते ही उन्होंने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी […]

को-ऑपरेिटव लॉ कॉलेज. एलएलबी की परीक्षा केंद्र पर दो स्टैटिक ऑब्जर्वर तैनात

जमशेदपुर : कोल्हान विवि द्वारा आयोजित एलएलबी की परीक्षा में मंगलवार को सख्ती नजर आयी. विवि की ओर से प्रतिनियुक्त दो स्टैटिक ऑब्जर्वर परीक्षा केंद्र को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे. इस दिन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा थी. यहां पहुंचते ही उन्होंने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली, इस क्रम में पुर्जे के साथ तीन परीक्षार्थी पकड़े गये. उन्हें कुछ देर के लिए परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल दिया गया. परीक्षार्थियों द्वारा काफी अनुरोध किये जाने के बाद ऑब्जर्वरों ने अंतिम चेतावनी देकर पुन: परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी. परीक्षार्थियों के पास से काफी मात्र में पुर्जे मिले, जिसे जब्त करने के बाद नष्ट कर दिया गया.
केंद्र पर रही सख्ती : पिछले दिनों की तरह मंगलवार को कोई परीक्षार्थी डेस्क पर किताब रख कर लिखता नहीं दिखा. वहीं केंद्राधीक्षक समेत परीक्षा नियंत्रक व वीक्षक भी परीक्षा कक्ष में ही जमे रहे. परीक्षा कक्ष के बाहर पुलिस भी तैनात थी. हालांकि सख्ती को लेकर परीक्षार्थी परेशान थे. सुबह उन्होंने केंद्राधीक्षक से मिल कर परीक्षा कक्ष में पत्रकारों के प्रवेश पर सवाल उठाया. इस पर केंद्राधीक्षक ने जवाब देते हुए परीक्षा कक्ष में किताबें लेकर जाने पर सवाल खड़ा किया.
इंटर के शिक्षक कर रहे वीक्षण
कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा में वीक्षक (इनविजिलेटर) के रूप में इंटर के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कॉलेज के लगभग सभी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इस कारण कॉलेज में केवल इंटर के शिक्षक ही बचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें