टाटा स्टील . कंपनी में 16 मई की दुर्घटना पर मैनेजमेंट ने की कार्रवाई
Advertisement
तीन अधिकारी हुए सस्पेंड
टाटा स्टील . कंपनी में 16 मई की दुर्घटना पर मैनेजमेंट ने की कार्रवाई प्रबंधन ने एमएसजी मैकेनिकल के हेड संदीप दास, सीनियर मैनेजर बीके श्रीवास्तव और मैनेजर ईश्वर गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जमशेदपुर : टाटा स्टील में 16 मई को हुई एक दुर्घटना को लेकर कंपनी में अब तक […]
प्रबंधन ने एमएसजी मैकेनिकल के हेड संदीप दास, सीनियर मैनेजर बीके श्रीवास्तव और मैनेजर ईश्वर गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
जमशेदपुर : टाटा स्टील में 16 मई को हुई एक दुर्घटना को लेकर कंपनी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गयी है. इस मामले में मैनेजमेंट के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने वालों में एमएसजी मैकेनिकल के हेड संदीप दास, सीनियर मैनेजर बीके श्रीवास्तव और मैनेजर ईश्वर गुप्ता शामिल हैं. इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.
16 मई 2017 को टाटा स्टील के एलडी थ्री प्लांट में हुई दुर्घटना में ठेका कर्मचारी सनोज पासवान (27 वर्ष) की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद जांच में पाया गया कि वहां एमएसजी मैकेनिकल का काम चल रहा था. उस दौरान लापरवाही बरती गयी थी, जिसमें हेड, सीनियर मैनेजर और मैनेजर को दोषी पाया गया.
इस घटना के बाद उपमुख्य कारखाना निरीक्षक ने भी पूरे मामले की जांच की थी. एमएसजी मैकेनिकल के हेड संदीप दास, सीनियर मैनेजर बीके श्रीवास्तव और मैनेजर ईश्वर गुप्ता को सस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ और भी जांच की जा रही है. हालांकि, अब तक इसको लेकर मैनेजमेंट की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement