प्रयोग के तौर पर एलडी 2 के 20 क्रेन ऑपरेटरों को दी गयी घड़ी
Advertisement
कर्मियों के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी घड़ी
प्रयोग के तौर पर एलडी 2 के 20 क्रेन ऑपरेटरों को दी गयी घड़ी जमशेदपुर : टाटा स्टील में कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर घड़ी नजर रखेगी. इसके लिए एक कलाई में घड़ी पहनायी जायेगा ताकि आपात स्थिति या किसी तरह से अस्वस्थ कर्मचारी अगर हो जाये तो उसको तत्काल इलाज कराया जा सके या ड्यूटी […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर घड़ी नजर रखेगी. इसके लिए एक कलाई में घड़ी पहनायी जायेगा ताकि आपात स्थिति या किसी तरह से अस्वस्थ कर्मचारी अगर हो जाये तो उसको तत्काल इलाज कराया जा सके या ड्यूटी से राहत दी जा सके. इसको प्रयोग के तौर पर टाटा स्टील के एलडी 2 में 20 क्रेन ऑपरेटरों को दिया गया है. 20 क्रेन ऑपरेटर जब क्रेन के केबिन में काम करने के लिए जायेंगे, तब वे अकेले रहेंगे, लेकिन उनके स्वास्थ्य पर घड़ी नजर रखेगी. दरअसल, क्रेन के केबिन में कभी- कभी कर्मचारी अस्वस्थ हो जाते हैं, जिस कारण कई बड़ी घटनाएं हुई हैं और कर्मचारी की मौत भी हो चुकी है.
इसको रोकने के लिए यह प्रयास किया गया है. टाटा स्टील में इसको प्रयोग में लाया गया है, जिसका प्रयोग ग्रुप टेक्नॉलॉजी इनोवेशन ऑफिस, टाइटम, टाटा कम्यूनिकेशन, टाटा एलक्सी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की मदद ली गयी है. इसकी ऑनलाइन मोनिटरिंग डिपार्टमेंटल हेड भी कर सकता है. अगर यह सफल रहा तो पूरी कंपनी में यह सेवा शुरू कर दी जायेगी. सेफ्टी को लेकर पर्सनल इक्वीपमेंट ऑफ इंप्लाइज यानी पीपीइ के तौर पर इसको शामिल किया गया है, जो सेफ्टी के लिए जरूरी होगा. टाटा स्टील के इनोवेशन विभाग की ओर इसको ट्रायल कर लिया गया है, जिसमें कुछ गड़बड़ी होगी तो उसको दुरुस्त कर दिया जायेगा और पूरे प्लांट में इसको लागू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement