जमशेदपुर : लगातार बारिश के कारण हाइवे में नाकेबंदी जैसे हालात हो गये हैं. जगह-जगह जाम लगा हुआ है. राजधानी रांची जाने के लिए एक मात्र रास्ता पारडीह एनएच है. बाकी रास्ते बंद हैं. कांड्रा चांडिल का पुल टूटा हुआ है और वहां का डाइवर्सन बह चुका है. वहीं कांड्रा से चौका जाने वाले रास्ते पर बनाया गया डाइवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके अलावा बहरागोड़ा के पास के एनएच पर बनाया गया डाइवर्सन भी बह चुका है. ऐसे में एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं.
साथ ही टाटा- रांची रोड में चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क जर्जर बनी हुई है. आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के लोगों के लिए सड़क मार्ग के जरिये कोलकाता जाने का रास्ता पूरी तरह बंद है जबकि ओड़िशा जाने के लिए हाता से रायरंगपुर होते हुए जाना होगा.इसके अलावा सारे विकल्प लगभग बंद हैं.