जानकारी मिलने पर सीओ महेश्वर महतो, एडीसी सुनील कुमार व बागबेड़ा थाना प्रभारी आरएस सिंह ने बागबेड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी ली. इसके पहले सुबह से ही जिला परिषद सदस्य किशोर यादव व बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य समाज सेवी संगठनों के सदस्यों ने राहत कार्य चलाया और माइक से सुरक्षित जगहों पर जाने का लोगों से आग्रह करते रहे. जिला प्रशासन की ओर से नया बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय, लोहिया भवन, सिदो- कान्हू मैदान, बागबेड़ा चौक शिशु मंदिर में राहत शिविर बनाया गया है. प्राथमिक विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से जनरेटर की व्यवस्था की गयी है.
बस्ती के लोगों ने बताया कि बागबेड़ा वृद्धा मैदान रिवर व्यू के पास लगे स्लुइस गेट बंद करने के कारण यहां स्थित दोनों नाले का पानी बस्ती में घुस गया. जिला परिषद सदस्य किशोर यादव व सुबोध झा ने कहा कि स्लुइस गेट बंद होने के कारण नाला का पानी जमा हो जाता है जिससे सभी घरों में पानी भर जाता है. उन्होंने प्रशासन की ओर से इसमें दो मोटर लगाने की मांग की ताकि अगर नाला का पानी भरता है तो उसको मोटर के माध्यम से स्लुइस गेट के दूसरे तरफ फेंका जा सके.