जमशेदपुर : कोल्हान विवि द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित एलएलबी परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच होगी. इसके लिए विवि एक-दो दिन में एक कमेटी का गठन करेगा. यदि जांच में परीक्षा के दौरान नकल अथवा गड़बड़ी का मामला सही पाया गया, तो कार्रवाई तय है. यहां तक कि केंद्राधीक्षक से लेकर परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर व फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई संभव है. इसके अलावा परीक्षा रद्द कर विवि फिर से परीक्षा का आयोजन करेगा.
पिछले शनिवार को एलएलबी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा किताब खोल कर नकल किये जाने संबंधी रिपोर्ट व तसवीर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद विवि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. विवि की ओर से गत 12 जुलाई से एलएलबी तीसरे (सत्र 2015-18), एलएलबी चौथे (सत्र 2014-17) सेमेस्टर व छठे (सत्र 2013-16) सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया गया है.