28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ 5 लाख की चोरी

उलीडीह. सीसीटीवी कैमरे में कैद है चोरों की तसवीरें चोरों ने आस्था साई सिटी के कोमल ब्लॉक में सुबीर के घर को बनाया निशाना सुबीर डीपीएस में हैं कर्यरत जमशेदपुर : उलीडीह आस्था साई सिटी में कोमल ब्लॉक के-22/4 में रहने वाले सुबीर कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 20 हजार […]

उलीडीह. सीसीटीवी कैमरे में कैद है चोरों की तसवीरें

चोरों ने आस्था साई सिटी के कोमल ब्लॉक में सुबीर के घर को बनाया निशाना
सुबीर डीपीएस में हैं कर्यरत
जमशेदपुर : उलीडीह आस्था साई सिटी में कोमल ब्लॉक के-22/4 में रहने वाले सुबीर कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 20 हजार समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली. सुबीर कुमार सिंह डीपीएस स्कूल के लाइब्रेरी में काम करते हैं. पिछले दो दिनों से वह घर में ताला बंद कर जलाभिषेक के लिए बाबाधाम गये हैं. चोरी की जानकारी रविवार की सुबह पड़ोसियों को हुई. पड़ोसियों ने सुबीर कुमार और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच के बाद सुबीर कुमार के लौटने तक घर में ताला बंद कर दिया है. सुबीर कुमार के लौटने के बाद पता चलेगा कि क्या-क्या जेवरात की चोरी हुई है.
चोरी की घटना तसवीरें आस्था साई सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. पुलिस कैमरा खंगाल रही है. पुलिस ने गार्ड से भी पूछताछ की है. पुलिस ने जांच में पाया है कि यहां पहले भी एक अधिवक्ता के घर में चोरी हुई थी.
बाबाधाम गया हुआ है परिवार
सिर्फ गार्ड को थी इसकी जानकारी
सुबीर सिंह ने बताया कि उनके बाबाधाम जाने की जाकारी सिर्फ गार्ड को दी. उन्होंने गार्ड को कहा था कि वह दो दिन के लिए बाबाधाम जा रहे हैं. गार्ड को जानकारी देने के बाद भी चोरी होना, आश्चर्य की बात है. घटना को वह एक साजिश मान रहे हैं.
अचानक प्लान बना और चले गये बाबाधाम. सुबीर कुमार का बाबाधाम जाने का प्लान अचानक 21 जुलाई की दोपहर में बना. वह दाेपहर पौने तीन बजे घर पहुंचे और प्लान बनने के बाद निजी कार से पत्नी व बच्चों के साथ बाबाधाम के लिए रवाना हो गये. रविवार को उन्हें घर में चोरी की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें