जमशेदपुर : पश्चिम दिशा की ओर से चलनेवाली हवाओं ने मौसम को गरम कर दिया है. इससे आद्र्रता में कमी आयी है, तो तापमान लगातार वृद्धि हो रही है. देखा जाये, तो पिछले साल 30 मार्च की तुलना में इस बार तापमान करीब 05.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले वर्ष इस दिन तापमान जहां 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं इस बार यह 41.2 पर पहुंच गया है.
इस कारण अप्रैल आते-आते ही दिन में सड़कों पर निकलना दुश्वार होने लगा है. गर्म हवाओं ने हलक सूखना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटे के दौरान भी पश्चिम दिशा की ओर से तेज हवा चलेगी, जिससे तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.
तीन दिन में 04 डिग्री बढ़ा तापमान
पिछले तीन दिनों के दौरान तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले गुरुवार तो अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो शुक्रवार को बढ़ कर 40.4 व शनिवार को भी इसी के आसपास रहा. रविवार को यह बढ़ कर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 04.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा.