यदि कृषि उपज को मंडी में लाया जाता है, तो आने वाले दिनों में आलू, प्याज, टमाटर, नींबू, लौकी, खीरा, बैंगन, फूलगोभी समेत अन्य कृषि उपज का मंडी से बाहर खरीद-बिक्री नहीं किया जा सकेगा. किसान व व्यापारियों को मंडी प्रांगण से ही कृषि उपज का क्रय-विक्रय करना होगा. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने सभी कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव को अधिसूचित 69 कृषि उपज को मंडी में लाने के लिए लिखा है. इस संबंध में सभी बाजार समिति के सचिव से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगा गया है. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव संजय कच्छप ने बताया कि कृषि उपज को मंडी में लाये जाने से व्यापारी व किसानों को दोनों को ही काफी फायदा होगा.
Advertisement
69 उपज का होगा व्यापार
जमशेदपुर. राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत राज्य के 19 बाजार समितियों में इ-ट्रेडिंग का काम चल रहा है. इसके साथ ही इ-ट्रेडिंग को सफल बनाने के लिए अधिसूचित 69 कृषि उपज को व्यापार के लिए मंडी में लाया जा रहा है. यदि कृषि उपज को मंडी में लाया जाता है, तो आने वाले दिनों में […]
जमशेदपुर. राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत राज्य के 19 बाजार समितियों में इ-ट्रेडिंग का काम चल रहा है. इसके साथ ही इ-ट्रेडिंग को सफल बनाने के लिए अधिसूचित 69 कृषि उपज को व्यापार के लिए मंडी में लाया जा रहा है.
अधिसूचित कृषि उपज. सेब, अरहर/तुर (लाल चना), बाजरा, जौ, अरंडी के बीज, चना साबूत, कॉटन, जीरा, मूंगफली, ज्वार का बीज, ज्वार, महुआ का फूल, मक्का, मसूर (लेंटिल) साबुत, मूंग साबूत (हरा चना), सरसों का बीज, प्याज, धान, आलू, लाल मिर्च (सूखी), छीलन मटर, सोयाबीन, सूरजमुखी के बीज, इमली (बीज के साथ), टमाटर, हल्दी, उड़द साबूत व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement