17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएल एंड ड्राइवलाइन वर्कर्स यूनियन को टाटा मोटर्स कर्मियों ने भी किया अधिकृत, तोते अध्यक्ष, आरके सिंह बने महामंत्री

जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइवलाइन वर्कर्स यूनियन को अब टाटा मोटर्स और टीएमएल कंपनी दोनों की अधिकृत यूनियन होने पर कर्मचारियों ने अपनी सहमति दे दी है. बुधवार को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में आयोजित यूनियन की आमसभा में कुल 3936 सदस्यों ने इस पर मुहर लगा दी. यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह विलय […]

जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइवलाइन वर्कर्स यूनियन को अब टाटा मोटर्स और टीएमएल कंपनी दोनों की अधिकृत यूनियन होने पर कर्मचारियों ने अपनी सहमति दे दी है. बुधवार को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में आयोजित यूनियन की आमसभा में कुल 3936 सदस्यों ने इस पर मुहर लगा दी.

यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह विलय नहीं है बल्कि 4100 मजदूरों ने उनकी यूनियन की सदस्यता ली है. चूंकि टेल्को वर्कर्स यूनियन की मान्यता को बिहार सरकार ने समाप्त कर दी है, इस कारण अब नयी सदस्यता लोगों ने ली है और अब यही यूनियन अधिकृत हो गयी है. अब सिर्फ मैनेजमेंट की मुहर लगने की औपचारिकता शेष है. आमसभा में इस यूनियन के अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री के तौर पर आरके सिंह को आसीन कराया गया. दोनों को चुनाव कराने, पदाधिकारियों को नियुक्त करने, सारे विभाग और सेक्शन में कमेटी मेंबरों की नियुक्ति करने के साथ-साथ ग्रेड रिवीजन और बोनस पर मैनेजमेंट से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया गया. आमसभा में 7 एजेंडे पारित किये गये.
समझदारी के साथ यूनियन चलायेंगे : तोते
टीएमएल एंड ड्राइवलाइन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि समझदारी के साथ यूनियन को चलाया जायेगा. मजदूर हित के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
बेहतर ग्रेड व बोनस कराना बड़ी चुनौती: सिंह
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि बेहतर ग्रेड रिवीजन और बोनस समझौता करना बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का हम मिल सामना करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें