शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इस पर भी विभाग काम कर रहा है. विश्वविद्यालयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति होगी.बैठक में शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले रेशनलाइजेशन के संबंध में सवाल किया. उन्होंने रेशनलाइजेशन पर कार्रवाई की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाया. 10 साल व इससे अधिक समय से एक ही विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किये जाने पर शिक्षा मंत्री ने तीनों जिलों के डीएसइ को चेतावनी दी.
Advertisement
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव से खटास के संबंध में पूछने पर शिक्षा मंत्री बोलीं, काम नहीं करनेवाले ट्रांसफर करा लें
जमशेदपुर: सरकार में काम करनेवाले अधिकारियों की जरूरत है. काम नहीं करनेवाले अपना ट्रांसफर करा लें, अन्यथा राज्य सरकार उन्हें वीआरएस दे देगी. यह बात राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. हालांकि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया. वे मंगलवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात कर रही थीं. स्कूली […]
जमशेदपुर: सरकार में काम करनेवाले अधिकारियों की जरूरत है. काम नहीं करनेवाले अपना ट्रांसफर करा लें, अन्यथा राज्य सरकार उन्हें वीआरएस दे देगी. यह बात राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. हालांकि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया. वे मंगलवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात कर रही थीं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव के साथ विभागीय कार्य में उनके साथ तालमेल के संबंध में पूछने पर डॉ यादव ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सचिव का काम योजनाओं पर विकल्प देना है, न कि निर्णय लेना. निर्णय लेना सरकार का काम है. क्योंकि जनता को जवाब तो सरकार को देना है.
अत: सरकार के अधीन जो भी अधिकारी हैं, उन्हें आदेश मानना व काम करना होगा. हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति जल्द. इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में हाई स्कूलों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी. इसकी फाइल तेजी से मूव कर रही है. नये कॉलेजों पर उपायुक्त से लेंगे जानकारी. पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई तथा पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंडों में नये डिग्री कॉलेजों की स्थापना के संबंध में पूछने पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि इस संबंध में वह उपायुक्त से पूछेंगी. आवश्यकता हुई, तो उसके बाद जिला प्रशासन व विवि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय को जल्द अस्तित्व में लाने का प्रयास. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर महिला विवि जल्द अस्तित्व में आये, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. इस संबंध में उपायुक्त से उन्होंने जमीन आवंटन के संबंध में जानकारी ली है. बीएड के सेंट्रलाइज्ड एडमिशन टेस्ट में तकनीकी बाधा. एक सवाल पर डॉ नीरा यादव ने कहा कि राज्य भर के कॉलेजों में बीएड में एडमिशन के लिए सेंट्रलाइज्ड टेस्ट शुरू करने की योजना है, लेकिन इसमें तकनीकी बाधाएं हैं.
शिक्षा में धरना-प्रदर्शन का स्थान नहीं
कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों द्वारा किये गये अनशन व धरना-प्रदर्शन पर डॉ नीरा यादव ने कहा कि शिक्षा में धरना-प्रदर्शन का स्थान नहीं है. कोई परेशानी या समस्या हो, तो पत्र के माध्यम से विभाग व यथासंभव मंत्रालय को जानकारी दें. जहां पर्याप्त छात्र संख्या हैं, विवि भी वहां इस पर विचार करे. जरूरत के अनुसार कोर्स शुरू किये जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement