सेल में अनवर अली समेत तीन बंदी हैं, जिनमें दो सो रहे थे. जेल के अन्य कर्मचारियों को बुला कर जब सेल की तलाशी ली गयी तो अनवर अली के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया. 2 जुलाई को जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त छापामारी में जेल से 12 स्मार्ट फोन समेत 33 फोन बरामद हुए थे. तब से लगातार मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. जिसके पास से मोबाइल फोन बरामद हो रहा है, उसे सेल में डाल दिया जा रहा है.
Advertisement
घाघीडीह जेल : रात में बात करने की आवाज आने पर ली तलाशी, सेल में बंद कैदी से मोबाइल बरामद
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल के सेल में बंद अनवर अली के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूर्व में जांच के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया था, उसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सेल में डाल दिया था. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे जेल के पुलिसकर्मियों को सेल […]
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल के सेल में बंद अनवर अली के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूर्व में जांच के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया था, उसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सेल में डाल दिया था. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे जेल के पुलिसकर्मियों को सेल में किसी के बात करने की आवाज सुनायी दी.
जेल में बेसिक फोन सेवा फिर शुरू
घाघीडीह जेल प्रशासन ने बंदियों को परिवार वालों से बातचीत कराने के लिए दो बेसिक फोन की सुविधा फिर से शुरू की है. सिस्टम की खराबी के कारण यह सेवा बंद थी. नये जेलर के आने के बाद उसे शुरू की गयी है. बंदियों द्वारा अपने परिवार के दिये गये नंबर पर इस बेसिक फोन से बात करायी जाती है तथा उसका रिकार्ड भी रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement