Advertisement
आंदोलन: नगर निगम के समक्ष कचरा उठाव के लिए धरना, चिह्नित स्थल पर हो डंपिंग
आदित्यपुर: शहर से उठाये गये कचरों की डंपिंग जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित जगह पर किये जाने की मांग को लेकर एकता विकास मंच के लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मंच के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम कचरों […]
आदित्यपुर: शहर से उठाये गये कचरों की डंपिंग जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित जगह पर किये जाने की मांग को लेकर एकता विकास मंच के लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. मंच के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम कचरों को कभी रेलवे तो कभी वन विभाग की जमीन पर फेंकता है. इसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करता है. इसलिए जो जमीन चिह्नित की गयी है उसकी घेराबंदी कर उसमें कचरा जमा करना सुनिश्चित किया जाये. जिला प्रशासन हर हाल में सही जगह पर ही कचरों की डंपिंग करवाये.
धरना-प्रदर्शन में मंच के जिलाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, एसके शर्मा, टीके सरकार, विजय शंकर सिंह, मंगल मंडल, दीपू मिश्रा, सुनील यादव, संतोष कुमार, मुन्ना प्रसाद, अजीत सिंह, बाबू तांती, मुकेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार, केएन सिंह, हरिओम सिंह, सुनैना देवी, प्रमिला ठाकुर, ललिता पांडेय, रूबी देवी, मधु प्रसाद, देवकुमारी देवी, रिंकू देवी, रामदुलारी देवी, राजपति देवी समेत कई लोग शामिल हुए.
पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा
धरना के दौरान मंच की ओर से अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन नगर निगम के पदाधिकारी को सौंपा गया. जिसमें कचरे निपटारे की समस्या के अलावा सभी जगहों पर एंटी लार्वा, ब्लिचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव कराने की मांग आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement