जमशेदपुर : पटमदा के कापागोड़ा के रहने वाले शंभू सिंह ने अपनी बहू कौशल्या सिंह को तीर से मार कर जख्मी कर दिया. कौशल्या के बायें हाथ में तीर लगी है. परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की है. घटना के संबंध में घायल कौशल्या ने बताया कि घर में उसके पति मंगल सिंह अपनी मां के साथ झगड़ा कर रहा था. मां के साथ विवाद बढ़ जाने के बाद मंगल अपनी मां को मार रहा था.
इसी दौरान मंगल के पिता शंभू सिंह ने मां- बेटे की लड़ाई छुड़ाने के लिए गये. बीच बचाव करने के दौरान मंगल ने शंभू सिंह को भी मार कर जख्मी कर दिया. उसके बाद वह अपनी मां को मारने लगा. पत्नी को पिटते देख कर शंभू सिंह दूसरे कमरे से तीर लेकर आया और अपने बेटे मंगल पर चला दिया. वहीं तीर देखने के बाद मंगल मौके से हट गया.
इस कारण तीर उसकी पत्नी कौशल्या को लग गयी. कौशल्या को तीर लगने के बाद मंगल ने अपने पिता शंभू की जम कर पिटाई कर दी. इससे शंभू का सिर फट गया. मारपीट करने के बाद मंगल सिंह मौके से फरार हो गया, जबकि पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां कौशल्या को भर्ती कर लिया गया है.