जमशेदपुर: टेल्को थानांतर्गत बारीनगर निवासी अब्दुल लतीफ उर्फ राजू की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. अब्दुल लतीफ के शव को टेल्को पुलिस ने एम टाइप स्थित शौचालय के पास से बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घटनास्थल से शराब की बोतल, सिगरेट आदि बरामद किया गया है. घटना की खबर मिलने के बाद सिटी डीएसपी केएन चौधरी, थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि अब्दुल लतीफ हमेशा गांजा और शराब की नशे में रहता था. कोई काम धंधा नहीं करता था. काफी दिनों पर अपने घर जाता था. अक्सर खडंगाझाड़ स्थित बस स्टैंड में सोता था.
नशा करने के लिए हुई हत्या !
टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडे ने बताया कि अब्दुल लतीफ उर्फ राजू की हत्या संभवत : शराब के लिए हुए झगड़े के कारण की गयी है. खड़गाझाड़ बाजार स्थित लोगों ने बताया कि वह हमेशा नशा में रहता था.
‘‘अब्दुल लतीफ उर्फ राजू बारीनगर का निवासी था. शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक सदैव नशे की हालत में रहता था. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
कमलेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी, टेल्को