सूचना मिलने पर जेलर बालेश्वर प्रसाद सिंह, जमादार शंभुनाथ, भूतपूर्व सैनिक कमलेश राय वार्ड गये. बंदी गोल्डी मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. उससे जेल कर्मियों ने मोबाइल फोन छीन लिया.
सोमवार को परसुडीह थाना में बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. दो बंदियों पर मामला दर्ज. मोबाइल फोन मिलने पर जेल अधीक्षक सुबोध के बयान पर बंदी अनवर अली व मो शादाब के खिलाफ परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना 16 जुलाई की सुबह की हैं. इधर परिजनों ने कहा कि खाना घटिया मिलने की बात पर बंदियों की बेरहमी से पिटाई की गयी और सेल में डाल दिया गया.