21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

83.79 एकड़ रैयती जमीन की भी आवश्यकता

जमशेदपुर. जिला प्रशासन ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए 1070.75 एकड़ जमीन चिह्नित कर नक्शा समेत फायनल प्रस्ताव सरकार को भेजा है, जिसमें 83.79 एकड़ रैयती जमीन भी शामिल है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट शुरू होना तय होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जमीन की विवरणी समेत प्रस्ताव भेजा […]

जमशेदपुर. जिला प्रशासन ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए 1070.75 एकड़ जमीन चिह्नित कर नक्शा समेत फायनल प्रस्ताव सरकार को भेजा है, जिसमें 83.79 एकड़ रैयती जमीन भी शामिल है.

उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट शुरू होना तय होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जमीन की विवरणी समेत प्रस्ताव भेजा जा रहा है. सामान्य तौर पर एयरपोर्ट के लिए लगभग पांच सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है, लेकिन जिला प्रशासन ने पांच मौजा में 1070.75 एकड़ जमीन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे भव्य एयरपोर्ट बनेगा.

जमीन का प्रकार
वन भूमि 961. 62 एकड़
रैयती भूमि 83.79 एकड़
सरकारी भूमि 25. 36 एकड़
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट एक नजर में
एनएच से दूरी 5 सौ मीटर
प्रखंड से दूरी सौ मीटर
सोनारी एयरपोर्ट से दूरी 63 किमी
स्टेशन से दूरी 1.25 किमी
घाटशिला से दूरी 14 किमी
बंगाल/अोड़िशा बॉर्डर से दूरी 53 किमी
एयरपोर्ट के लिए मौजा वार चिह्नित जमीन
देवशोल 208 एकड़
कोकपाड़ा 301. 53 एकड़
चार चक्का 290.18 एकड़
भूरीडीह 255. 75 एकड़
रूआशोल 11. 500 एकड़
दूधचुआ 3.07 एकड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें