जमशेदपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को एसीएमओ विभाग व यक्ष्मा विभाग के कर्मचारी भी डेंगू के चपेट में आ गये. इसमें से एक का इलाज टीएमएच व दूसरे का एमजीएम में चल रहा है. इसके साथ ही शनिवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से कुल छह डेंगू के संदिग्ध मरीज के रक्त को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
इसमें दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है. साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रह है.