गम्हरिया : प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित पीएम कौशल केंद्र शिक्षित युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगा. उक्त बातें सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने गम्हरिया में पीएम कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरे देश में एक साथ केंद्र का शुभारंभ शनिवार से किया गया है. विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि कौशल केंद्र जिला स्तर के बदले प्रत्येक प्रखंडों में खुले,
ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी इसका लाभ मिल सके. इससे पूर्व अतिथियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, गणेश माहली, पार्षद मनोरमा देवी आदि ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने किया. इस मौके पर रूपेश तिवारी, आशीष कुमार, बॅाबी सिंह, कृष्ण मुरारी झा, संजय सरदार, दुर्गा तिवारी, संतोष तिवारी, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.