अप्रैल में लाफार्ज कंपनी का नाम बदल नुवोको विस्तास क्राॅप लिमिटेड हो गया. बैठक में यूनियन सदस्यों ने कर्मी पुत्रों की बहाली की मांग को जोर-शोर से उठाया. सदस्यों का कहना था कि यूनियन आश्रित पुत्रों की बहाली के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाये. प्रबंधन ने पहले भी भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. इस पर अध्यक्ष ने प्राथमिकता के अनुसार प्रबंधन से मामले में फिर से बात करने का आश्वासन दिया. यूनियन के सदस्यों ने कंपनी के कई विभागों में मैन पावर की कमी का मामला भी उठाया. कहा कि कर्मी आठ घंटे से ज्यादा काम करते हैं, लेकिन उनको ओवर टाइम नहीं मिल रहा है.
बैठक में नुवोको विस्तास क्राॅप लिमिटेड के कर्मचारियों के सालाना बोनस के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मृतकों को दी श्रद्धांजलि : सदस्यों ने दिवंगत टीआरएफ यूनियन के महामंत्री आरके राही और टिनप्लेट यूनियन के धर्मेश सिंह की पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रख संवेदना प्रकट किया.