राज्य सरकार की योजना के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों का हुआ चयन
Advertisement
मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित होंगे टाटा कॉलेज व को-ऑपरेटिव
राज्य सरकार की योजना के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों का हुआ चयन जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेजों को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जायेगा. कॉलेजों को राज्य सरकार की योजना के तहत विकसित किया जाना है. इसके लिए सरकार की ओर से शहर स्थित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेजों को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जायेगा. कॉलेजों को राज्य सरकार की योजना के तहत विकसित किया जाना है. इसके लिए सरकार की ओर से शहर स्थित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज का चयन किया गया है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित पत्र प्राप्त हुआ है. इसे लेकर हाल ही में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का दौरा कर जायजा भी लिया था. निकट भविष्य में कॉलेज को विकसित करने की प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव तैयार किया जायेगा.
इसके तहत आधारभूत संरचना, लैब, लाइब्रेरी, क्लास रूम, पठन-पाठन, खेलकूद समेत सभी तरह से कॉलेज को विकसित करने की योजना है. बनेंगे तीन मॉडल कॉलेज:इसके अलावा सरकार की योजना के तहत पूरे कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों में नये कॉलेज भी खोलने की योजना है. इसके लिए किराये पर भवन, यथासंभव सरकारी भवन उपलब्ध कराने के लिए भी राज्य सरकार की ओर से संबंधित जिला प्रशासन को लिखा गया है. जानकारी के अनुसार इनमें तीन मॉडल कॉलेज होंगे. ये मॉडल कॉलेज पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई, पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव और सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड में स्थापित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement