जमशेदपुर: परसुडीह के गदड़ा डुमरीनीम टोला के पास के जंगल में 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गयी है. युवक ने गंजी और जांघिया पहन रखी थी. उसकी तेज हथियार व पत्थर से कुचल कर हत्या की गयी है. चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस को शव से कुछ दूरी पर काफी मात्र में खून मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस शव की पहचान के लिए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लापता युवकों का पता लगा रही है.
बीती रात में हुई है हत्या
परसुडीह थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने जांच में पाया कि युवक आस-पास के क्षेत्र का है. युवक को कुछ लोग बहला फुसला कर जंगल की तरफ ले गये और उसकी हत्या कर दी. घटना संभवत : बीती रात की है. पहचान छिपाने के लिए सिर पत्थर से कुचल दिया गया है. हत्या करने के बाद आरोपी पैंट व शर्ट भी साथ ले गये.
प्रेम-प्रसंग का मामला तो नहीं!
पुलिस हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग के बिंदु पर जांच कर रही है. हालांकि पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने मामले में आस-पास की बस्ती के लोगों से पूछताछ की, लेकिन युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.