जमशेदपुर: जुस्को कर्मियों की समस्याओं के समाधान करने की प्रक्रिया चल रही है. मैनेजमेंट से वार्ता के बाद कार्रवाई तेज की जायेगी. उक्त बातें जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने शुक्रवार को यूनियन कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कही. मीटिंग जुस्को श्रमिक सभागार में हुई. बैठक के एजेंडे के मुताबिक सबसे पहले दिवंगत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद महासचिव एसएल दास ने पिछली बैठक की संपुष्टि की और कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर ने दिसंबर 2013 और जनवरी-फरवरी 2014 के आय-व्यय का ब्योरा कमेटी सदस्यों के बीच रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
अपने संबोधन में यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि यूनियन काफी आगे बढ़कर काम कर रही है जिसमें वाटर डिस्ट्रीब्यूशन विभाग का री-ऑर्गेनाइजेशन होना और डीबीजीआर, लैब व डिमना का री-ऑर्गेनाइजेशन शामिल है. इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने ऑफिस ओटोमेसन व ग्रेड मेंपिंग का काम शीघ्र पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मेडिकल एक्सटेंसन जैसे मुद्दे पर जुस्को एमडी को विश्वास में लेकर टाटा स्टील प्रबंधन से एक बार फिर वार्ता की जायेगी. उन्होंने कहा कि एमडी को पत्र लिखकर जुस्को कर्मियों द्वारा खाली किये गये क्वार्टर को जुस्को कर्मचारियों के लिए ही रिजर्व रहने देने को कहा गया है. यहीं नहीं, सरायकेला में बिजली वितरण में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए मैनिंग पर अलग से एमडी से बातचीत करने की बात कहीं गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से तय किया गया कि जुस्को के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 500 रुपये तक का फेयरवेल गिफ्ट दिया जायेगा.
कमेटी मेंबरों ने विभागीय स्तर की अनेक समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया जिसका उन्होंने निदान भी निकाला. मौके पर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके दुबे, महासचिव एसएल दास के अलावा उपाध्यक्ष पीएन सिंह, आरके पांडेय, डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सह सचिव एके सिंह, मोबिन खान, यूनियन प्रवक्ता श्रीकान्त देव आदि कमेटी मेंबर मौजूद थे.