28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघीडीह जेल: जेलर ने सुबह 5.30 बजे की जांच, तकिये के नीचे मिले फोन सेल में डाले गये दो कैदी

जमशेदपुर: जेलर बालेश्वर प्रसाद सिंह ने मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे अचानक घाघीडीह सेंट्रल जेल को खंगाला. जांच में दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. जेलर ने तत्काल बंदी अनवर व ननका को सेल में डालने का आदेश दिया. बंदी के वार्ड में रखा गया हीटर व अन्य सामान को हटा दिया गया है. […]

जमशेदपुर: जेलर बालेश्वर प्रसाद सिंह ने मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे अचानक घाघीडीह सेंट्रल जेल को खंगाला. जांच में दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. जेलर ने तत्काल बंदी अनवर व ननका को सेल में डालने का आदेश दिया. बंदी के वार्ड में रखा गया हीटर व अन्य सामान को हटा दिया गया है. जेलर ने तिलका मांझी वार्ड (इ 7, इ 8 ) में जांच की थी.
जांच में इ 7 में मोबाइल मिला. फोन बंदी के तकिया के नीचे रखा हुआ था. जेलकर्मियों का जूता-मोजा उतारकर जांच : ड्यूटी जाने वाले जेलकर्मियों की जांच जैप जवान सख्ती से कर रहें हैं. तलाशी के दौरान जेल कर्मियों का जूता-मोजा तक खुलवा दिया जा रहा. जेल में दो जुलाई को प्रशासन की छापामारी में 33 मोबाइल बरामद होने के बाद पांच जैप जवानों के निलंबन की अनुशंसा की गयी थी.
मोबाइल मिला, तो इंचार्ज पर कार्रवाई होगी : जेलर
जेलर बालेश्वर प्रसाद सिंह ने बंदियों को चेतावनी दी है कि जिस वार्ड में मोबाइल फोन मिलेगा, उस वार्ड के इंचार्ज पर भी कार्रवाई होगी. किसी को छूट नहीं मिलेगी, वह चाहे कोई भी हो. अपने स्तर से वह बंदियों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे, ताकि समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. इसके बाद भी नियम तोड़ने की कोशिश हुई, तो कड़ी कार्रवाई हाेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें