13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में नहीं आने पर दो बैंकों के जिला समन्वयक को शो-कॉज, 26 को टाउन हॉल में लगेगा ऋण मेला

जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न सरकारी योजनाअों में आधार सीडिंग अौर बैंक खाता खोलने की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में 26 जुलाई को सिदगोड़ा टाउन हॉल में ऋण मेला लगाने का आयोजन किया गया, जिसमें स्टार्ट अप इंडिया, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम( पीएमइजीपी) […]

जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न सरकारी योजनाअों में आधार सीडिंग अौर बैंक खाता खोलने की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में 26 जुलाई को सिदगोड़ा टाउन हॉल में ऋण मेला लगाने का आयोजन किया गया, जिसमें स्टार्ट अप इंडिया, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम( पीएमइजीपी) के तहत लोन उपलब्ध कराये जायेंगे तथा केसीसी लोन अौर एनआरएलएम के तहत महिला एसएचजी को लोन वितरित किया जायेगा.

इस मेले में एक्सएलआरआइ, एनआइटी, आरवीएस जैसे स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा अौर जानकारी दी जायेगी कि अगर वे स्टार्ट अप इंडिया अौर पीएमइजीपी के तहत अगर वे लोग चाहते हैं तो किस तरह दिया जायेगा, यह जानकारी दी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 अगस्त तक 3 सौ एससी, एसटी अौर महिला को लोन देने का लक्ष्य है.

मनरेगा में 91 प्रतिशत बैंक खाता का आधार लिंक हो चुका है, जिसे डीडीसी ने 31 जुलाई तक शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक 85 प्रतिशत बैंक खाता का आधार सीडिंग किया गया है जिसे 13 जुलाई तक 90 प्रतिशत, मोबाइल नंबर से लिंक्ड करना 42 प्रतिशत हुआ है, जिसे 60 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. जिले में 87 प्रतिशत स्कूली बच्चों का खाता खुल चुका है तथा बैंकों का साढ़े सात हजार डिटेल भेजा गया है जिसका खाता 20 जुलाई तक खोलने का निर्देश दिया गया. 16 से 25 जुलाई तक बैंकों द्वारा स्कूलों में कैंप लगा कर बैंक खाता खोला जायेगा.

पीएमइजीपी लोन के लिए 575 आवेदन बैंकों को भेजे गये हैं, जिसमें से 75 लोगों को लोन देने का लक्ष्य है. बैंक कोरेसपोंडेंट का काम सही तरीके से नहीं होने पर डीडीसी ने श्रम कानून के तहत केस करने की चेतावनी दी. बैठक में नहीं आने पर सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया अौर एडीएफसी के जिला समन्वयक को शो कॉज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें