इस मेले में एक्सएलआरआइ, एनआइटी, आरवीएस जैसे स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा अौर जानकारी दी जायेगी कि अगर वे स्टार्ट अप इंडिया अौर पीएमइजीपी के तहत अगर वे लोग चाहते हैं तो किस तरह दिया जायेगा, यह जानकारी दी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 अगस्त तक 3 सौ एससी, एसटी अौर महिला को लोन देने का लक्ष्य है.
मनरेगा में 91 प्रतिशत बैंक खाता का आधार लिंक हो चुका है, जिसे डीडीसी ने 31 जुलाई तक शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक 85 प्रतिशत बैंक खाता का आधार सीडिंग किया गया है जिसे 13 जुलाई तक 90 प्रतिशत, मोबाइल नंबर से लिंक्ड करना 42 प्रतिशत हुआ है, जिसे 60 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. जिले में 87 प्रतिशत स्कूली बच्चों का खाता खुल चुका है तथा बैंकों का साढ़े सात हजार डिटेल भेजा गया है जिसका खाता 20 जुलाई तक खोलने का निर्देश दिया गया. 16 से 25 जुलाई तक बैंकों द्वारा स्कूलों में कैंप लगा कर बैंक खाता खोला जायेगा.