टाटा मोटर्स लिमिटेड के कमर्शियल वाहन के सेल्स एवं मार्केटिंग प्रमुख आरटी वासन ने वाहन को लास्ट माइल कार्गो मूवमेंट के लिहाज से जरूरी सभी प्रकार के कार्यों के मुताबिक डिजाइन किये जाने की बात कही. टाटा मोटर्स के हेड प्रोडक्ट लाइन, एससीवी विनय पाठक ने मार्केट लीडर होने के नाते अपने ग्राहकों की जरूरतों का बहुत अच्छे से पता होने की बात कही.
Advertisement
टाटा मोटर्स ने पेश की छोटे कमर्शियल कार्गो वाहनों की नयी एक्सएल रेंज
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने छोटे कमर्शियल वाहनों की नयी एक्सएल रेंज उतारने की घोषणा की. नयी एक्सएल रेंज में 15 प्रतिशत ज्यादा वजन ढोने की क्षमता है. कंपनी का दावा है कि नये एक्सएल रेंज में अधिक माल ढोया जा सकता है और अधिक लाभ, कम लागत और अधिक आराम से मिलेगा. जिसे खास […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने छोटे कमर्शियल वाहनों की नयी एक्सएल रेंज उतारने की घोषणा की. नयी एक्सएल रेंज में 15 प्रतिशत ज्यादा वजन ढोने की क्षमता है. कंपनी का दावा है कि नये एक्सएल रेंज में अधिक माल ढोया जा सकता है और अधिक लाभ, कम लागत और अधिक आराम से मिलेगा. जिसे खास तौर पर वाहन ऑपरेटरों के मुनाफे को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये है.
टाटा एसीइ एक्सएल रेज की विशेषता : 2 सिलेंडर, वॉटर कूल्ड इंजन से लैस, 8.2 फुट की लोड बॉडी, 710 किलो वजन ले जाने की क्षमता.
बॉडी की लंबाई 2520 होने से अधिक माल लोड होने, व्हील बेस भी 2250 एमएम का.
टाटा एसीइ मेगा एक्सएल : 40 पीएस/100 एनएम इंजन से संचालित है, लोड बॉडी 2520 एमएम, व्हील बेस 2250 एमएम से लैस. 1000 किलो वजन ले जा सकता है. पावर स्टियरिंग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement