घटना के समय परसुडीह थाना का सिपाही सुनील कुमार झा मौजूद था, जबकि दूसरा सिपाही अशोक कुजूर चाय पीने गया था. घटना के बाद अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. इस संबंध में साकची थाना में सिपाही सुनील कुमार झा के बयान पर रिंटू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
हिरासत से युवक फरार
जमशेदपुर. पत्नी से मारपीट के बाद जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का आरोपी बामनगोड़ा निवासी रिंटू सिंह पुलिस को चकमा देकर सोमवार को एमजीएम अस्पताल से फरार हो गया. घटना सुबह पौने छह बजे की है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शौच करने के दौरान उसने हाथ की हथकड़ी निकाली और शौच के रौशनदान […]
जमशेदपुर. पत्नी से मारपीट के बाद जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का आरोपी बामनगोड़ा निवासी रिंटू सिंह पुलिस को चकमा देकर सोमवार को एमजीएम अस्पताल से फरार हो गया. घटना सुबह पौने छह बजे की है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शौच करने के दौरान उसने हाथ की हथकड़ी निकाली और शौच के रौशनदान से भाग निकला.
8 जुलाई को पुलिस ने पकड़ा था रिंटू को
रिंटू ने आठ जुलाई की सुबह घर में पत्नी से मारपीट की. इसके बाद चूहा मारने की दवा खा ली थी. दवा खाने के बाद परसुडीह थाना के बाहर बेहोश होकर गिर गया. पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल लायी थी. इधर, पत्नी से मारपीट के मामले में परसुडीह थाना में संदीप कुमार सिंह के बयान पर रिंटू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस नशा में होने के कारण उसका इलाज पुलिस हिरासत में अस्पताल में करा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement