मंगलवार को उक्त शिक्षकों की फाइल जमशेदपुर पहुंच जायेगी. इसके बाद बहाली के लिए बनाये गये नियमावली का किस शिक्षक के मामले में पालन किया गया है अौर किस शिक्षक के मामले में नियम का पालन नहीं किया गया है, इसकी जांच होगी. इस जांच में जिस केस में गड़बड़ी पायी जायेगी, उसे निरस्त कर दिया जायेगा. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने दी.
Advertisement
अल्पसंख्यक स्कूलों में प्रबंधन समिति पर पैसे व पैरवी के बल पर गलत तरीके से बहाली करने का आरोप, स्कूलों में अवैध बहाली होगी निरस्त
जमशेदपुर. जिले के अल्पसंख्यक स्कूलों में अवैध तरीके से शिक्षकों की बहाली का मामला सामने आया है. गलत तरीके से बहाल होने वाले सभी शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया की जांच की जायेगी. इस जांच में गलत तरीके से बहाल होने वाले शिक्षकों की बहाली को निरस्त कर दिया जायेगा. बहाली की पूरी प्रक्रिया की जांच […]
जमशेदपुर. जिले के अल्पसंख्यक स्कूलों में अवैध तरीके से शिक्षकों की बहाली का मामला सामने आया है. गलत तरीके से बहाल होने वाले सभी शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया की जांच की जायेगी. इस जांच में गलत तरीके से बहाल होने वाले शिक्षकों की बहाली को निरस्त कर दिया जायेगा. बहाली की पूरी प्रक्रिया की जांच के लिए सोमवार को जिला शिक्षा विभाग की स्पेशल मैसेंजर की टीम को रांची भेजा गया. रांची स्थित शिक्षा निदेशालय से करीब 50 शिक्षकों की फाइल को वापस मंगवाया जा रहा है, जिनके नियुक्ति की अनुशंसा कर विभाग के वरीय पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया था.
आरक्षण नीति का नहीं किया गया पालन. सरकार की अोर से तय किये गये आरक्षण नीति का पालन उक्त बहाली में पालन नहीं किये जाने की बात सामने आयी है. बताया गया कि पूर्व में जो बहाली ली गयी उसके लिए विज्ञापन भी सही तरीके से नहीं दिया गया. साथ ही किसी स्कूल ने लिखित व इंटरव्यू के आधार पर बहाल कर लिया, तो किसी ने मेधा सूची बना कर. एक नीति का पालन नहीं किया गया. स्कूल प्रबंधन समिति की अोर से लिये गये इंटरव्यू पर भी सवाल खड़ा किया गया है. बताया गया कि इंटरव्यू में पारदर्शिता नहीं हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement