Advertisement
एक परिवार के तीन डायरिया से पीड़ित अस्पताल में भरती
जमशेदपुर. सोमाय झोपड़ी निवासी एक परिवार के तीन लोगों को डायरिया से स्थिति बिगड़ने पर कांतिलाल अस्पताल में भर्तीकराया गया है. चिरन सामद ने बतायी कि उसके पति सोमा सामद, बेटा मुकरू व कांडी सामद तीनों बीते बुधवार से डायरिया से पीड़ित थे. रानीडीह स्थित कुआं से लाते हैं पानी : बस्ती के लोगों के […]
जमशेदपुर. सोमाय झोपड़ी निवासी एक परिवार के तीन लोगों को डायरिया से स्थिति बिगड़ने पर कांतिलाल अस्पताल में भर्तीकराया गया है. चिरन सामद ने बतायी कि उसके पति सोमा सामद, बेटा मुकरू व कांडी सामद तीनों बीते बुधवार से डायरिया से पीड़ित थे.
रानीडीह स्थित कुआं से लाते हैं पानी : बस्ती के लोगों के मुताबिक क्षेत्र में सात चापाकल हैं, जिनमें पांच खराब है. दो चालू हालत में तो हैं लेकिन उससे लाल पानी निकलता है. रानीडीह के पास स्थित कुआं से लोग पीने का पानी लाते हैं. उसी कुएं का पानी पीकर पिछले साल कई लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद स्थिति यथावत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement