जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में पुराने बैच के बचे हुए करीब 100 अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण मार्च के अंतिम दिनों में होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्थायी कर्मचारियों के एक बैच को स्थायी करने के लिए
टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह प्लांट हेड एबी लाल व अन्य उच्च पदाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं और पुराने बैच को हर हाल में स्थायी करवाने का प्रयास कर रहे हैं. 1997 बैच के करीब एक सौ अस्थायी कर्मचारी बचे हुए हैं. इनका स्थायी किये जाने के बाद अस्थायी कर्मचारी का बैच सीधे 2005 से प्रारंभ होगा.
1997 बैच के स्थायीकरण के साथ ही टाटा मोटर्स में नन टेक्निकल अस्थायी कर्मचारियों की संख्या भी समाप्त हो जायेगी. 2005 के बाद के बैच के अस्थायी कर्मचारी टीएमएसटी से बाई सिक्स में आये थे या फिर अप्रेंटिस से. 2012 में करीब 300 अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण हुआ था. मंदी से पूर्व प्रतिवर्ष औसतन 500 अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण किया जाता था, पर मंदी के कारण पिछले दो साल से स्थायीकरण की गति धीमी पड़ गयी है.