नव निर्माण. शहर की 60 साल पुरानी व्यवस्था सुधरेगी
Advertisement
सिवरेज सिस्टम बनेगा
नव निर्माण. शहर की 60 साल पुरानी व्यवस्था सुधरेगी 232.03 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा निर्माण पांच पंपिंग स्टेशन भी बनाये जायेंगे आदित्यपुर : शहर के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब झारखंड सरकार पूरी करने वाली है. आदित्यपुर की ध्वस्त हो चुकी करीब 60 साल पुरानी सिवरेज व्यवस्था में सुधार होगा. अमृत […]
232.03 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा निर्माण
पांच पंपिंग स्टेशन भी बनाये जायेंगे
आदित्यपुर : शहर के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब झारखंड सरकार पूरी करने वाली है. आदित्यपुर की ध्वस्त हो चुकी करीब 60 साल पुरानी सिवरेज व्यवस्था में सुधार होगा. अमृत योजना के तहत सिवरेज सिस्टम के नव निर्माण के लिए झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लि. (जुइडको) की ओर से 232.03 करोड़ का ई-टेंडर निकाला गया है. इसके तहत 2, 4, 10 व 20 एमएलडी की क्षमता वाले सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. इसके अलावा 134 किलोमीटर लंबा अंडर ग्राउंड सिवरेज नेटवर्क तथा 5 पंपिंग स्टेशन बनेंगे.
दस सालों के प्रयास का फल : मोरचा
सिवरेज सिस्टम के लिए टेंडर निकाले जाने की जानकारी देते हुए जन कल्याण मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश व देव प्रकाश देवता ने कहा कि आदित्यपुर में सिवरेज सिस्टम के निर्माण की मांग को लेकर मोरचा दस सालों से प्रयासरत था. अप्रैल माह में भी इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व सुडा के निदेशक को पत्र लिखकर बताया गया था कि ध्वस्त सिवरेज सिस्टम के कारण खुली नालियों में मल-मूत्र का बहाव हो रहा है. जिससे महामारी फैल सकती है.
सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए 6 जून को सिवरेज निर्माण के लिए रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी. इस योजना से आदित्यपुर निवासियों को काफी लाभ होगा.
निर्माण में सहयोग की अपील : मोरचा ने सिवरेज सिस्टम के निर्माण पूरा सहयोग करने की अपील आदित्यपुर के निवासियों से की है. इस योजना का लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा और आदित्यपुर साफ-सुथरा बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement