जमशेदपुर : जिला पुलिस एक ओर सभी थाना को बाल मित्र थाना घोषित कर चुकी है, लेकिन एक बच्चे के साथ हुए अप्राकृतिक यौनाचार के मामले को लेकर पीड़ित परिवार सोनारी और कदमा थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक एफआइआर तक दर्ज नहीं हो पाया है. जबकि पीड़ित के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लेकर सीएम हाउस तक शिकायत की.
बच्चा और उसके परिवार के लोग पिछले आठ दिनों से थाने का चक्कर लगा रहे हैं. क्या है मामला : सोनारी खूंटाडीह निवासी के पांच साल के बेटे के साथ उसके मामा ने तब अप्राकृतिक यौनाचार किया था जब बच्चा अपनी नानी के साथ मामा के यहां गया था. यौनाचार होने की पुष्टि एमजीएम अस्पताल में बच्चे के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने की थी. जब परिवार के लोग एफआइआर कराने सोनारी थाना पहुंचे तो बताया गया कि मामला कदमा क्षेत्र का है इसलिए वहीं मामला दर्ज होगा.