जमशेदपुर : मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी के नेताओं को पोस्टवार से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जन समस्या से प्रतिस्पर्धा करें. संगठन में कोई बड़ा या छोटा नहीं है. इसीलिए पार्टी ने एकल पद को तोड़ सामूहिक नेतृत्व की शुरुआत की है.
सभी को नेतृत्व का दायित्व लेकर आम जनता का विश्वास स्थापित करना होगा. उन्होंने कहा कि शहर में आजसू की सक्रियता बढ़ी है. महिलाओं, युवाओं के संगठन में शामिल होने से किसी भी आंदोलन को मुकाम तक पहुंचा सकते हैं. वोट देते हुए आम जनता सुनहरे भविष्य का सपना देखती है. राजनीतिक दलों को भी जनता के बारे में सोचना होगा. जन-जन तक पहुंचायें आजसू का संदेश : विधायक रामचंद्र सहिस ने युवा कार्यकर्ताओं से पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का संदेश जन- जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने कभी जन मुद्दों से खुद को अलग नहीं किया. शोषणमुक्त, नशामुक्त समाज बनाने की बात आजसू पार्टी कर रही है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, प्रो श्याम मुर्मू, राजेंद्र मेहता, स्वपन कुमार सिंहदेव, चंद्रगुप्त सिंह, नंदू पटेल, मंजूला हासंदा, जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.