30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलडी-वन में कम होगा मैनपावर

टाटा स्टील. मेडिकल एक्सटेंशन के बदले प्रबंधन की दबाव बनाने की रणनीति कमेटी मेंबरों ने यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विरोध दर्ज कराया. जमशेदपुर : टाटा स्टील में मैनपावर कम करने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर देते हुए हर विभाग में प्रबंधन की ओर से लगातार प्रस्ताव भेजा जा रहा है. सिक्यूरिटी विभाग के […]

टाटा स्टील. मेडिकल एक्सटेंशन के बदले प्रबंधन की दबाव बनाने की रणनीति

कमेटी मेंबरों ने यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विरोध दर्ज कराया.
जमशेदपुर : टाटा स्टील में मैनपावर कम करने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर देते हुए हर विभाग में प्रबंधन की ओर से लगातार प्रस्ताव भेजा जा रहा है. सिक्यूरिटी विभाग के साथ-साथ पावर हाउस 3 में भी मैनपावर कम करने का प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव दिया गया है. अब प्रबंधन ने एलडी वन विभाग में नये सिरे से मैनपावर कम करने का प्रस्ताव दिया है. एलडी वन के प्रभारी यूनियन पदाधिकारी कोषाध्यक्ष प्रभात लाल और उपाध्यक्ष भगवान सिंह हैं. इन दोनों के पास प्रस्ताव आया हुआ है.
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से होते हुए दोनों पदाधिकारियों के पास यह प्रस्ताव आया है. प्रस्ताव आने के बाद कमेटी मेंबरों ने इन अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अपना विरोध दर्ज करा दिया है. अब तक मिली सूचना के मुताबिक, एलडी वन के सिर्फ कास्टर सेक्शन में 147 मैनपावर है, जिसकी संख्या 102 के करीब लाना है. इसके अलावा अन्य सेक्शन में भी मैनपावर कम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसका यूनियन अध्ययन कर रही है.
2013 में रिऑर्गेनाइजेशन हो चुका है : एलडी वन का विभिन्न सेक्शन का 2013 में ही मैनपावर को कम किया गया था. उसका रिऑर्गेनाइजेशन लागू होने के तीन साल के बाद फिर से प्रस्ताव आ चुका है, जिसको लेकर यूनियन असमंजस में है.
मेडिकल एक्सटेंशन के बदले दबाव की रणनीति
मार्च में मेडिकल एक्सटेंशन को चालू करा दिया गया था. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के मुताबिक, यह मेडिकल एक्सटेंशन अब सामान्य तरीके से ही चलता रहेगा, जबकि महामंत्री बीके डिंडा का कहना है कि सिर्फ तीन माह के लिए मेडिकल एक्सटेंशन दिया गया है. वैसे दोनों ने यह स्वीकार किया कि प्रोक्टिविटी बढ़ाने की शर्त पर मैनेजमेंट की ओर से प्रस्ताव सौंपा गया है. इसके तहत ही दबाव बनाते हुए मैन पावर कम करने का प्रस्ताव आ रहा है. इधर, बार-बार मैनपावर कम करने का प्रस्ताव आने से यूनियन नेतृत्व पूरी तरह से दबाव में आ गया है.
पांच यूनियन पदाधिकारियों पर दारोमदार
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के साथ ही पांच पदाधिकारी ऐसे प्रस्ताव से जूझ रहे हैं. सिक्यूरिटी विभाग से चुनकर सहायक सचिव कमलेश सिंह आते हैं, जिनको अपने विभाग में चुनौती मिलेगी जबकि उस विभाग के प्रभारी पदाधिकारी उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा हैं, वे भी इस विभाग के लिए कुछ कर पाते है या नहीं, यह देखने वाली बात है. इसी तरह पावर हाउस तीन और एलडी वन के प्रभारी पदाधिकारी उपाध्यक्ष भगवान सिंह और कोषाध्यक्ष प्रभात लाल है, जिनको भी अपनी जवाबदेही तय करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें