चोरी गये सामान की कीमत 70 हजार रुपये बतायी गयी है. गोविंदपुर थाना में दुकानदार सुबोध कुमार के बयान पर चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. दुकानदार कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा सुबोध कुमार बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला आया था. सुबह दोनों चांदनी चौक तीन तल्ला के पास स्थित मोबाइल दुकान पहुंचे.
शटर उठाया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और छत पर टीना हटा हुअा था. 2015 मई माह में भी इस दुकान में चोरी हुई थी. तब चोर 60 हजार रुपये का सामान ले गये थे.