23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान का टीना उठाकर मोबाइल दुकान में चोरी

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप कृष्णा टेलीकॉम मोबाइल दुकान की छत का टीना हटाकर चोरी को अंजाम दिया गया. शुक्रवार की सुबह दस बजे दुकान खोलने पहुंचे पटेलनगर रोड नंबर 3 निवासी कृष्णा प्रसाद को चोरी का पता चला. दुकान से चोर रिपेयरिंग के लिए आये पुराने 15 मोबाइल फोन के […]

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप कृष्णा टेलीकॉम मोबाइल दुकान की छत का टीना हटाकर चोरी को अंजाम दिया गया. शुक्रवार की सुबह दस बजे दुकान खोलने पहुंचे पटेलनगर रोड नंबर 3 निवासी कृष्णा प्रसाद को चोरी का पता चला. दुकान से चोर रिपेयरिंग के लिए आये पुराने 15 मोबाइल फोन के अलावा 2 टैब, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, एक पीस होम थियेटर और चार्जर ले गये.

चोरी गये सामान की कीमत 70 हजार रुपये बतायी गयी है. गोविंदपुर थाना में दुकानदार सुबोध कुमार के बयान पर चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. दुकानदार कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा सुबोध कुमार बीती रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला आया था. सुबह दोनों चांदनी चौक तीन तल्ला के पास स्थित मोबाइल दुकान पहुंचे.

शटर उठाया तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और छत पर टीना हटा हुअा था. 2015 मई माह में भी इस दुकान में चोरी हुई थी. तब चोर 60 हजार रुपये का सामान ले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें