पुलिस के अनुसार पांच जुलाई को प्रिया मुंडा अपने जन्मदिन पर घर में कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला लालबाबू उसके घर आया, जिसके कुछ देर बाद लाल बाबू की मां प्रिया के घर पहुंच गयी और प्रिया को खरी खोटी सुनायी. साथ ही लाल बाबू को साथ लेकर चली गयी. इसके कुछ देर बाद प्रिया अपने कमरे में गयी और केरोसिन डालकर आग लगा ली.
शोर मचाने के बाद परिवार को लोग जुटे और पानी डालकर आग बुझाया, फिर घायल प्रिया को इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.