एसएनटीआइ के चीफ ने की टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष से मुलाकात, तैयारी पूरी
Advertisement
टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली इसी माह निकलेगी
एसएनटीआइ के चीफ ने की टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष से मुलाकात, तैयारी पूरी जमशेदपुर : टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली इसी माह निकाली जायेगी. एसएनटीआइ के चीफ ने गुरुवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मिलकर अब तक निकाली गयी बहाली प्रक्रिया पर बात की. करीब आधे घंट तक […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली इसी माह निकाली जायेगी. एसएनटीआइ के चीफ ने गुरुवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मिलकर अब तक निकाली गयी बहाली प्रक्रिया पर बात की. करीब आधे घंट तक बातचीत के बाद यूनियन अध्यक्ष ने हरी झंडी दे दी है. ट्रेड अप्रेटिंस के लिए आवदेन करने की अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी. अगस्त में परीक्षा व सितंबर तक परिणाम घोषित किया जायेगा. टाटा स्टील में बड़ी संख्या में कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं.
संभावना है पिछले साल की तरह 150 से 200 के बीच ट्रेड अप्रेंटिस का चयन इस बार भी किया जायेगा. टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस का क्रेज इस कारण है कि दो साल की ट्रेनिंग के बाद कंपनी उन्हें स्थायी नियोजन दे देती है. निबंधित कर्मचारी पुत्र 30 साल की उम्र तक ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा में बैठ सकते है. आम आवेदकों के लिए उम्र सीमा 15 से 19 साल है. माध्यमिक परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement