जमशेदपुर: एसएसपी एवी होमकर ने कहा कि 24 मार्च की रात सोनारी एच रोड मैला टंकी के समीप बैंककर्मी रमेश चंद्र रावत की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. हत्या लूट के इरादे से की गयी थी.
हत्या के आरोप में सोनारी जनता बस्ती निवासी मंगल मछुआ, कलिया मछुआ तथा मंगलू लोहार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त रड तथा लूटा का सामान जब्त किया गया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी कमला ने सोनारी थाना में हत्या व लूट का मामला दर्ज कराया था. श्री होमकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
रड से किया हमला
एसएसपी ने बताया कि रमेश हत्याकांड का खुलासा करने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गयी थी. टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ लिया. सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपियों ने कहा कि वे शराब के लिए रुपये लूटना चाहते थे. उन्होंने बैंककर्मी को अकेले आते देखा, तो लूट की नीयत से रड से मुंह पर मारा. इससे बैंककर्मी सड़क पर गिर गया. इसके बाद वे लोग नकद रुपये, मोबाइल समेत सभी दस्तावेज लूट कर फरार हो गये.