18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं बोझ था, फिर सीएम के चाचा ने पार्टी क्यों छोड़ी : विद्युत महतो

जमशेदपुर: मैं अगर पार्टी में बोझ था तो फिर सीएम के चाचा जी क्यों झामुमो छोड़ चले गये? यह जवाब जनता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देना चाहिए. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कही. श्री महतो साकची आम बागान में नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. विद्युत ने […]

जमशेदपुर: मैं अगर पार्टी में बोझ था तो फिर सीएम के चाचा जी क्यों झामुमो छोड़ चले गये? यह जवाब जनता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देना चाहिए. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कही. श्री महतो साकची आम बागान में नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.

विद्युत ने मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला करते हुए कहा उन्होंने 38 साल तक झामुमो की सेवा की. 10 लोगों ने मुश्किल से जुटकर झारखंड आंदोलन को खड़ा किया. जिस व्यक्ति को झारखंड का इतिहास और भूगोल नहीं मालूम है, वह मुख्यमंत्री बनकर बैठा है. वह पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ पर डंडा चलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य भाजपा की देन है, जिसके लिए मैं भाजपा से जुड़ा हूं.

डॉ अजय ने जनता को बरगलाया. उन्होंने सांसद डॉ अजय कुमार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. कहा, सांसद ने एजुकेशन हब बनाने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर वे अगर चुनाव जीत जाते हैं, तो सबसे पहले गांवों में सिंचाई की व्यवस्था करायेंगे. शिक्षा के साथ बिजली को लेकर हर गांव को जोड़ने का काम करेंगे. डॉ अजय कुमार सोलर लाइट लगा रहे हैं, जबकि उनके सांसद फंड से सिर्फ एक करोड़ रुपये लगा है और एक करोड़ रुपये विधायकों के फंड का लगा है. सात करोड़ रुपये टाटा स्टील ने दी है. उन्होंने शेड निर्माण में भी घोटाला होने का आरोप लगाते हुए बताया कि 2.24 लाख रुपये का शेड बनाया जा रहा है, जबकि 1.10 लाख रुपये में वैसा शेड तैयार हो सकता है. ऐसा शेड बनाया गया है जिससे पानी और बरसात के अलावा धूप से भी बचने का उपाय नहीं हो सकता है.

झामुमो व झाविमो बताये किसे पीएम बनायेंगे : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने झामुमो व झाविमो पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे यह बताये कि वे जीतकर किसे प्रधानमंत्री बनायेंगे. यह प्रधानमंत्री का चुनाव है. जनता ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. परिवर्तन का यह आगाज जमशेदपुर से ही शुरू होगा.

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील : रघुवर
पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने भाषण में सभी मुद्दों को उठाया. श्री दास ने बताया कि शहर की सड़कों पर नक्सली हमला से ज्यादा दुर्घटना में लोग मर रहे हैं. टाटा स्टील में वेज रिवीजन नहीं हो रहा है, लेकिन मजदूरों के हित में नेता आवाज नहीं उठाते हैं. मुसाबनी के माइंस को खुलवाने का वादा करते हैं, और बंद करा देते हैं. सुरदा का स्कूल बंद करा देते हैं. उन्होंने कहा कि जनता से अपील की कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए विद्युत वरण महतो को जिताना चाहिए.

मोदी पीएम बनें तो पाक को मिलेगा करारा जवाब : सरयू
अपने भाषण में सरयू राय ने पूरी तल्खी दिखायी. श्री राय ने कहा कि अगर मोदी पीएम बने तो सरहद पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गतिविधियों का करारा जवाब दिया जायेगा. रुपया आइसीयू में पहुंच चुका है. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खबर मात्र से एक डॉलर की कीमत 69 रुपये से बढ़कर 61 रुपये हो गया है. मोदी जी अगर प्रधानमंत्री बन गये तो 50 से 55 रुपये तक यह पहुंच सकता है.

ट्रिपल आइटी के लिए सांसद ने नहीं की पहल : गोस्वामी
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ट्रिपल आइटी जमशेदपुर में खुलना था. टाटा मोटर्स और टीसीएस जैसी कंपनियां इसमें सहभागी थीं, लेकिन एजुकेशन हब बनाने की बात कहने वाले सांसद ने इसकी पहल नहीं की, जबकि यह केंद्र की योजना थी. घाटशिला के लोग पुरुषोत्तम का ठहराव कराना चाहते थे, मुसाबनी में कॉपर माइंस को खुलवाना चाहते थे, जो आज तक नहीं खोल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें