दहशत. सभी अस्पताल, नर्सिंग होम को जारी किया अलर्ट
Advertisement
शहर में मिले 8 डेंगू के मरीज
दहशत. सभी अस्पताल, नर्सिंग होम को जारी किया अलर्ट जमशेदपुर : जिला में एक साथ अाठ डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रविवार को मिले आठ डेंगू के मरीजों में एक आदित्यपुर बाकी सात मानगो डिमना रोड, गोलमुरी, बारीडीह के दो, मानगो जाकिर नगर, एग्रिको व जवाहरनगर मानगो के […]
जमशेदपुर : जिला में एक साथ अाठ डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रविवार को मिले आठ डेंगू के मरीजों में एक आदित्यपुर बाकी सात मानगो डिमना रोड, गोलमुरी, बारीडीह के दो, मानगो जाकिर नगर, एग्रिको व जवाहरनगर मानगो के रहने वाले हैं. इनमें एक बच्चा, दो महिला व पांच पुरुष शामिल हैं. इनमें तीन का इलाज कांति लाल अस्पताल में, बाकी का टीएमएच में चल रहा है. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि अभी तक 27 मरीजों का सैंपल जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया था.
जांच में आठ की पुष्टि हुई है. इसके पहले बिरसानगर के रहने वाले एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई थी इसको मिलाकर नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. सभी अस्पतालों को लिखा गया है पत्र : डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि जिला के सभी अस्पतालों व नर्सिंग होम को पत्र लिखा गया. जिसमें डेंगू के संदिग्ध मरीज की जानकारी जिला सर्विंलेंस को देने को कहा गया है. साथ ही जिला में डेंगू तेजी से न फैले इसके लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं.
क्या है डेंगू बीमारी : डेंगू मलेरिया की तरह मच्छर के काटने से फैलती है. यह एडीज मच्छर के काटने से होती है. ऐसे मच्छर बरसात के मौसम में ज्यादा फैलते हैं. जहां पानी ज्यादा जमा होता है वहीं ऐसे मच्छर पनपते हैं. डेंगू उन लोगों को जल्दी प्रभावित करता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. यह भी हो सकता है कि डेंगू बुखार ए करेगी. क ही व्यक्ति को कई बार हो जाये.
डेंगू के लक्षण
तीव्र बुखार
जोड़ो में दर्द
बदन दर्द
चिड़चिड़ापन
सिर दर्द
अधिक कमजोरी लगना
भूख कम लगना
उल्टी-दस्त की शिकायत
गले में हल्का दर्द
ब्लड पेशर कम होना
पेट खराब होना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement