21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अगस्त आैर 15 सितंबर काे बैंकाें में हड़ताल

प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय ग्राहकों पर बढ़ते सेवा शुल्क की की बोझ पर चिंता जतायी गयी जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन आैर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 22 अगस्त आैर 15 सितंबर काे बैंक में दाे दिन की हड़ताल का फैसला किया […]

प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय

ग्राहकों पर बढ़ते सेवा शुल्क की की बोझ पर चिंता जतायी गयी
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन आैर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 22 अगस्त आैर 15 सितंबर काे बैंक में दाे दिन की हड़ताल का फैसला किया है. 15 सितंबर काे आहूत संसद मार्च में झारखंड से 50 कार्यकर्ता शामिल हाेंगे. झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन कार्यकारिणी की बिष्टुपुर नटराज सभागृह में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने बैंकिंग इंडस्ट्री की बिगड़ती हालत पर चिंता जतायी और सरकार से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हालत सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की.
वक्ताओं का कहना था कि बैंकों की हालत में तभी सुधार होगा जब एनपीए खातों की रकम वापस आयेगी.
विलफुल डिफॉल्टर पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने चेताया कि मर्जर से बैंकों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ेगी. मीटिंग में बैंक के ग्राहकों पर बढ़ते सेवा शुल्क की असामान्य वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गयी. वक्ताओं ने 11वें वेतन समझौते जल्द लागू करने आैर स्केल-3 तक के ऑफिसर के वेतन रिवीजन पर विराेध जताने का फैसला किया गया. चेयरमैन कॉमरेड दिनेश झा ललन आैर कॉमरेड वाइपी सिंह की अगुवाई वाली बैठक में झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव कॉमरेड आरबी सहाय, कार्यकारिणी के पदाधिकारी कॉमरेड वाइपी सिंह, कॉ आरए सिंह, कॉ प्रभात चौधरी, कॉ अमिताभ घोष, कॉ नारद पाल, कॉ मो नईम, कॉ सपन अदख, कॉ हीरा अरकने, कॉ सुजीत घोष आदि ने विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें