नामदा बस्ती. महिलाओं के साथ की बदसलूकी, पुलिस ने घटना स्थल पहुंच की छानबीन
Advertisement
घर पर हमला, फायरिंग
नामदा बस्ती. महिलाओं के साथ की बदसलूकी, पुलिस ने घटना स्थल पहुंच की छानबीन जमशेदपुर : गोलमुरी नामदा बस्ती गुरुद्वारा के समीप लाइन नंबर छह में रहने वाले भगत सिंह के घर पर हमला किया गया. ईंट, तलवार व हथियार लेकर पहुंचे युवकों ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. महिलाओं के साथ बदसलूकी की. […]
जमशेदपुर : गोलमुरी नामदा बस्ती गुरुद्वारा के समीप लाइन नंबर छह में रहने वाले भगत सिंह के घर पर हमला किया गया. ईंट, तलवार व हथियार लेकर पहुंचे युवकों ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. महिलाओं के साथ बदसलूकी की. पथराव में घर का एसबेस्टस तोड़ दिया. तलवार से दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया. भागने के क्रम में तीन-चार राउंड फायरिंग की बात भगत सिंह के परिवार वालों ने कही है. घटना की सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने हमलावर के घर पर जाकर छानबीन की, लेकिन सभी फरार हो गये थे.
इस संबंध में रविवार की रात 11 बजे भगत सिंह और उनके परिवार के लोगों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. भगत सिंह ने बताया कि रविवार को वह घर पर थे. घर पर चार-पांच की संख्या में महिलाएं थीं. सभी पुरुष ड्यूटी में थे. पहले शाम में गुरविंदर सिंह के पड़ोस में रहने वाले सूरज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. इसके बाद रात में घर पर हमला कर दिया. घर पर मौजूद महिलाओं से मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को लिखित शिकायत में सूरज सिंह तथा प्रकाश सिंह उर्फ बबे समेत अन्य के खिलाफ शिकायत की है. इधर दूसरे पक्ष से प्रकाश सिंह उर्फ बब्बे ने कहा कि वे लाइन नंबर सात में रहते हैं व टाटा मोटर्स कंपनी में प्राइवेट चालक हैं. उसने कहा कि भगत सिंह और पुत्र बाबू सिंह, राजा सिंह, रोहित सिंह ने मिलकर तलवार और पिस्टल की बट से मारकर हमला किया. मोबाइल और रुपये छीन लिया. उसने बताया कि भगत सिंह का बेटा पार्क में शराब पी रहा था. विरोध करने पर पीटा. लोगों ने शांत कराया. रात में प्रकाश सिंह घर लौट रहा था, तो उसे पीट दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement