राजमहल : थाना क्षेत्र की दाहुटोला पंचायत अंतर्गत डकैत टोला गांव में शनिवार रात लगभग दो बजे तलाकशुदा शैली बीबी को पति असादुल शेख व भैंसुर सद्दाम शेख ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के पति को पीट-पीट कर मार डाला. वहीं भैंसुर सद्दाम शेख घटनास्थल से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी एसपी को दी, जिसके बाद एसपी पी मुरूगन ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के एक युवक व एक महिला को हिरासत में लिया है. वहीं मृतका शैली बीबी की मां बेराकुल बेवा ने पुलिस को दिये बयान में कहा की शनिवार की रात्रि उसकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी पूर्व से घात लगाये बैठे असादुल शेख व सद्दाम शेख ने चाकू से गले पर वार कर हत्या कर दिया. वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. छह दिन पूर्व पति ने दिया था तलाक: शैली बीबी के साथ लगातार केस वापस लेने को लेकर मारपीट व झगड़ा किया जाता था.
लेकिन केस वापस नहीं लेने पर विवाद यहां तक उत्पन्न हो गया की मृतक असादुल शेख ने छह दिन पूर्व अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. शैली बीबी ने चार वर्ष पूर्व गांव के ही असादुल शेख से प्रेम विवाह किया था. दोनों के प्रेम विवाह से लड़की के भाई सद्दाम हुसैन खुश नहीं था. 28 जुलाई 2015 को सद्दाम हुसैन को घर बुलाकर असादुल शेख व सद्दाम शेख ने उसकी हत्या कर दी. लड़की के घर वालों ने पति व भैंसुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.