डाॅ मांझी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति में उगले राज, दो हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
Advertisement
बबलू ने रखवाया था मसजिद में सामान, दो हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
डाॅ मांझी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति में उगले राज, दो हजार रुपये में तय हुआ था सौदा सात हत्या के मामले में जेल जा चुका है डाॅ मांझी उर्फ औघड़ जमशेदपुर : मकदमपुर स्थित धार्मिक स्थल पर मवेशी का सिर रख माहौल खराब करने के आरोप परसुडीह पुलिस ने डाॅ मांझी उर्फ औघड़ एवं […]
सात हत्या के मामले में जेल जा चुका है डाॅ मांझी उर्फ औघड़
जमशेदपुर : मकदमपुर स्थित धार्मिक स्थल पर मवेशी का सिर रख माहौल खराब करने के आरोप परसुडीह पुलिस ने डाॅ मांझी उर्फ औघड़ एवं उसके भतीजा निमाई टूडू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. अपने स्वीकारोक्ति बयान में डॉ मांझी ने पुलिस को बताया कि वह मकदमपुर के बबलू सदर के कहने पर धार्मिक स्थल पर मवेशी का सिर रखा था. इसके लिए बबलू ने उसे दो हजार रुपये देने की बात कही थी. 500 रुपये एडवांस दिया था. डाॅ मांझी ने बताया कि वह मवेशी चोरी कर काटता है. रामनवमी के दौरान दो समुदाय के बीच मारपीट और पुलिस पर पथराव की घटना के बाद पुलिस ने बबलू को जेल भेज दिया था.
जेल से आने के बाद बबलू परसुडीह बाजार की लकड़ी दुकान के पास डाॅ माझी से मिला था जहां उसने धार्मिक स्थल पर मवेशी के सिर रखने की बात कही थी. डाॅ माझी के तैयार होने पर बबलू ने भगना उर्फ सागर महफूज और आरजू महफूज से धार्मिक स्थल के भीतर प्रवेश कराने में मदद मिलने की बात कही थी. सात हत्या में जा चुका है जेल.स्वीकारोक्ति बयान में डा. मांझी ने पुलिस को बताया कि वह सात हत्या के मामले में कई बार जेल जा चुका है. करीब 14-15 वर्ष तक वह जेल में रह चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement