हालांकि मौजूद पुलिसकर्मी व महिलाओं ने उसे लोगों से छुड़ाया. थाना में हंगामा की सूचना पाकर डीएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी कैलाश करमाली, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के साथ सोनारी थाना और क्यूआरटी टीम कदमा पहुंची. इसके बाद लोगों को थाना से बाहर निकाला गया. शाम लगभग साढ़े चार बजे लोग शव लेकर थाना से निकले और बस्ती पहुंचे. इससे पूर्व सुबह ग्यारह बजे आनंद का शव टीएमएच से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर लोग दोपहर डेढ़ बजे कदमा थाना पहुंचे. लोग पुलिस पर आरोपियों को फरार कराने का आरोप लगा रहे थे.
Advertisement
थाना में शव के साथ तीन घंटे प्रदर्शन
जमशेदपुर: शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी आनंद उर्फ भवानी ठाकुर की हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व बस्तीवासियों ने शुक्रवार को शव के साथ कदमा थाना पर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग गिरफ्तार राम केसरी के पिता अशोक केसरी और राम के होने वाले जीजा दीपक केसरी(गम्हरिया […]
जमशेदपुर: शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी आनंद उर्फ भवानी ठाकुर की हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व बस्तीवासियों ने शुक्रवार को शव के साथ कदमा थाना पर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग गिरफ्तार राम केसरी के पिता अशोक केसरी और राम के होने वाले जीजा दीपक केसरी(गम्हरिया निवासी) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान हाजत में बंद आरोपी राम केसरी की गर्दन पकड़कर खींचने का प्रयास किया.
शास्त्रीनगर में तैनात की गयी थी पुलिस. आनंद की मौत के बाद अनहोनी की आशंका को देखते हुए कदमा शास्त्रीनगर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. आशंका थी कि आनंद के परिवार के लोग पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर पर हमला कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सूचना पाकर भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा भी मौके पर पहुंची थी. मालूम हो कि प्रेमिका की शादी के 48 घंटे पहले आनंद उर्फ भवानी ठाकुर को पीटने के बाद जहर खिलाकर मारने का आरोप मृतक के भाई मणिकांत ठाकुर ने लगाया है. उनके बयान पर प्रेमिका के भाई, पिता और मंगेतर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बस्ती के लोग हो गये एकजुट. आनंद का शव शास्त्रीनगर ले जाने के बाद परिवार वालों ने बस्ती के लोगों को भी काफी बुला-भला कहा, जिसके बाद बस्ती के लोग एकजुट हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया.
घर में ताला, शादी का मंडप तैयार
आनंद की हत्या में प्रेमिका के भाई राम केसरी की गिरफ्तारी के बाद से परिवार के सभी लोग फरार हैं. घर में ताला बंद है. बाहर शादी का मंडप तैयार है. शुक्रवार को ही राम केसरी की बहन की शादी होने वाली थी. पुलिस राम केसरी के पिता की तलाश में छापेमारी कर रही है. आनंद के परिजनों को कहना था कि घर में बाहर से ताला लगा है लेकिन भीतर कूलर, पंखा व लाइट जल रही है. पुलिस सही तरीके से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement