इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ यथासंभव अनुशासनात्मक कार्रवाई संभव है. पिछले गुरुवार को मारपीट की घटना के बाद एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय से मिला था, जिसने प्रो उपाध्याय को घटना की जानकारी दी. दूसरी ओर स्थानीय पुलिस भी घटना व कारणों की जांच कर रही है. इस बीच कॉलेज प्रशासन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं.
Advertisement
एबीएम कॉलेज मारपीट मामले में प्रभारी प्राचार्य से रिपोर्ट तलब, विवि की टीम करेगी जांच हो सकती है कार्रवाई
जमशेदपुर: एबीएम कॉलेज में हेल्प डेस्क पर संगठन का बैनर लगाये जाने को लेकर दो छात्र संगठनों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट के संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी से फोन पर जानकारी ली. डॉ तिवारी दो-तीन दिनों में विवि को रिपोर्ट सौंपेंगे. हालांकि विवि घटना को प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का […]
जमशेदपुर: एबीएम कॉलेज में हेल्प डेस्क पर संगठन का बैनर लगाये जाने को लेकर दो छात्र संगठनों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट के संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी से फोन पर जानकारी ली. डॉ तिवारी दो-तीन दिनों में विवि को रिपोर्ट सौंपेंगे. हालांकि विवि घटना को प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का मामला मान रही है, लेकिन कॉलेज से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विवि एक टीम का गठन करेगी, जो घटना व कारणों की जांच करेगी.
पुलिस से लेकर विवि प्रशासन के अनुसार कॉलेज में निर्वाचित छात्र संघ है, तो अन्य संगठनों को हेल्प डेस्क लगाने की अनुमति क्यों दी गयी, यह जांच का विषय है. विवि के निर्देशों के अनुसार कॉलेज प्रशासन को अपने स्तर से अथवा छात्र संघ के माध्यम से हेल्प डेस्क लगाना चाहिए था. इस बिंदु पर भी जांच की जायेगी.
लिखित शिकायत नहीं
एबीएम कॉलेज में एबीवीपी व जेसीएम के बीच मारपीट के संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. घटना के बाद एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था. प्रथम दृष्टया यह अनुशासनहीनता का मामला प्रतीत होता है. कॉलेज के प्राचार्य से जानकारी लेने के साथ ही रिपोर्ट मांगी गयी है. उसके बाद विवि की ओर से एक टीम का गठन कर घटना व कारणों की जांच करायी जायेगी.
प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू
कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement