Advertisement
करोड़ों के भवन का मेन गेट चालू नहीं
जमशेदपुर: सरकार हर जिला में जर्जर थाना भवन के स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया थाना भवन का निर्माण करा रही है. इसमें करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है. लेकिन नया भवन बनाने के बावजूद रख-रखाव पर ध्यान नहीं देने से बड़ी समस्या सामने आ रही है. कदमा थाना के नये भवन के […]
जमशेदपुर: सरकार हर जिला में जर्जर थाना भवन के स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया थाना भवन का निर्माण करा रही है. इसमें करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है.
लेकिन नया भवन बनाने के बावजूद रख-रखाव पर ध्यान नहीं देने से बड़ी समस्या सामने आ रही है. कदमा थाना के नये भवन के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही पुरानी गाड़ियों का कबाड़ दिखायी देता है. कैंपस छोटा है, जिससे वाहनों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जा पा रहा.
इस कारण थाना का मेनगेट अभी तक बंद रखा गया है, दूसरे (पुराना थाना भवन के गेट से) गेट से ही आवागमन हो रहा.
दो वर्ष में ही शौचालय जाम. कदमा थाना के नये भवन में नीचले तल पर शौचालय दो वर्ष में ही जाम हो गया. जिससे परेशानी तो हो ही रही है और उसकी सफाई कराने की जगह अब शौचालय के दरवाजे पर ताला बंद कर दिया गया है. इसका उपयोग कोई नहीं कर पा रहा है.
साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं
थाना कैंपस दो मंजिला है. ग्राउंड फ्लोर पर थाना प्रभारी कक्ष, सिरिस्ता, स्वागत कक्ष, हाजत, पुलिस बैरेक व बाथरूम है. पहले तल्ला पर जवानों व पुलिस पदाधिकारियों के ठहरने का कक्ष और मेस की व्यवस्था है. ग्राउंड फ्लोर में थाना प्रभारी कक्ष के बाद बेतार कक्ष तक साफ-सफाई है, लेकिन उसके बाद, कमरों, सीढ़ियों तथा ऊपरी तल्ला स्थित बाथरूम में गंदगी का अंबार है. थाना भवन की सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. थानेदार अपने स्तर पर ही साफ-सफाई की व्यवस्था करते है.
स्वागत कक्ष में कुर्सी तक नहीं
कदमा थाना भवन बनने के ढेड़ वर्ष के बाद खाली स्थान की घेराबंदी कर स्वागत कक्ष बनाया गया. स्वागत कक्ष में टेबुल है. एक कुर्सी पदाधिकारी के बैठने के लिए है, लेकिन आगंतुक के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि किसी भी मीटिंग के लिए चार कुर्सियां भी टेंट हाउस से मंगानी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement