नेशनल फेडरेशन अॉफ आरआरबी अॉफिसर्स के अध्यक्ष सगुण शुक्ल ने बताया कि प्रायाेजक बैंकाें के अनुरूप पद्दाेन्नति एवं नियुक्ति नीति का निर्धारण, ग्रामीण बैंकाें के निजीककरण पर राेक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकाें का राज्य स्तरीय विलय कर भारतीय राष्ट्रीय बैंक की स्थापना, नये- पुराने ग्रामीण बैंक कर्मियाें की पेंशन में समानता, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति आदि दस मांगाें के समर्थन में हड़ताल का आह्वान किया गया है. ग्रामीण बैंकाें में ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख रुपये तक तय करनी है.
Advertisement
30 काे ग्रामीण बैंकाें में हड़ताल
जमशेदपुर. ग्रामीण बैंकाें में 30 जून काे राष्ट्रव्यापी हड़ताल का फैसला किया गया है. हड़ताल का आह्वान अॉल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसाेसिएशन ने किया है. झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ, सिंहभूम सर्किल के क्षेत्रीय सचिव दीपक बेऊरा ने बताया कि हड़ताल में झारखंड ग्रामीण बैंक की 242 आैर वनांचल बैंक की 216 शाखाएं […]
जमशेदपुर. ग्रामीण बैंकाें में 30 जून काे राष्ट्रव्यापी हड़ताल का फैसला किया गया है. हड़ताल का आह्वान अॉल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसाेसिएशन ने किया है. झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ, सिंहभूम सर्किल के क्षेत्रीय सचिव दीपक बेऊरा ने बताया कि हड़ताल में झारखंड ग्रामीण बैंक की 242 आैर वनांचल बैंक की 216 शाखाएं शामिल रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement