जमशेदपुर. आदिवासी स्वशासन व्यवस्था को चलाने में अपना विशेष योगदान देने वाले पूजारियों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा सम्मानित करेगा. उक्त बातें गोलमुरी स्थित समाज के भवन में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने कही. बैठक में जिला समिति ने करनडीह निवासी बुधन सिंह बानरा को धर्म सचिव की जिम्मेवारी दी.
साथ ही उन्हें यथाशीघ्र जिले के सभी पुजारियों की सूची देशाऊली सहित समिति को सौंपने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली ने कहा कि पुजारी समाज के अगुवा हैं, उनकी अगुवाई में पारंपरिक पूजा-पाठ होती है. उन्हेें समाज की ओर कुछ नहीं दिया जाता है.
इसलिए समाज के लोगों का दायित्व बनता है कि उनके प्रति आभार जतायें. उनका सम्मान कर हौसला बुलंद करें. जिला समिति शीघ्र ही सम्मान समारोह सह सरना सम्मेलन का आयोजन होगा. बैठक में राजेश कांडेयोंग, उपेंद्र बानरा, सुशील सांवैया, सावन सोय, डोबरो पुरती, सिकंदर चांपिया, महेंद्र आदि मौजूद थे.