प्रमोद कुमार ने मामले में कहा है कि वह मारपीट की सूचना के बाद मानगो पुल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार पर सवार दो युवकों को ट्रक चालक और खलासी से मारपीट करने से रोका, तो दोनों युवक ने उसे पीटना शुरु कर दिया. उसका कॉलर पकड़ लिया और गालियां दी. फिर बाद में मुक्का से मारा और चेन छीनकर भाग गये.
Advertisement
पुलिस के साथ मारपीट करने वाले पर केस
जमशेदपुर. मानगो बस स्टैंड में ट्रक चालक-खलासी के साथ मारपीट करने वाले युवकों को रोकने गयी पीसीआर 16 वैन के चालक प्रमोद कुमार से मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस चालक प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर आइ-10 कार संख्या पर सवार दो व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा […]
जमशेदपुर. मानगो बस स्टैंड में ट्रक चालक-खलासी के साथ मारपीट करने वाले युवकों को रोकने गयी पीसीआर 16 वैन के चालक प्रमोद कुमार से मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस चालक प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर आइ-10 कार संख्या पर सवार दो व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने और सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आइ-10 कार (जेएच05एएल-9061) के चालक का पता लगाने में जुट गयी है.
पारडीह ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, सड़क जाम. पारडीह काली मंदिर के पास ट्रेलर ने टेंपो को टक्कर मार दी. घटना के बाद टेंपो के पक्ष में काफी संख्या में महिला व पुरुष जमा हो गये. लोगों ने ट्रेलर चालक की पिटाई की और घटना के विरोध में कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस पहुंची व जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement